हेमा मालिनी की बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी इंजॉय कर रही हैं. लेकिन लगता है इसी दौरान ईशा ने और भी ज्यादा सोशल होने का फैसला लिया है. अभी तक ट्विटर पर नजर आने वाली ईशा देओल ने अब इंस्टाग्राम पर एंट्री ली है.
लेकिन एंट्री के बाद से ही वह अपने बेबी बंप के साथ कुछ स्पेशल फोटो फैन्स के साथ शेयर कर रही हैं. बेबीमून के लिए पति भरत तख्तानी के साथ ईशा ग्रीस गई थीं और अब वहां से वापस मुंबई भी आ गई हैं. ईशा ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है जिसमें वो समर आउटफिट में रिलैक्स करती नजर आ रही हैं.
अपने फोटो को शेयर करते हुए ईशा ने लिखा, ‘मुंबई में कितनी गर्मी है, बरखा रानी तुम कहां हो?’ ईशा देओल अपने होने वाले बच्चे के लिए एक स्पेशल नर्सरी भी प्लान कर रही हैं. ईशा की यह नर्सरी सफेद रंग और लेसों से सजी लुक वाली होगी. ईशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी इस नर्सरी डिजाइनर के साथ फोटो शेयर किया है.