अपनी बीजि शैड्यूल से समय निकालकर दीपिका पादुकोण इन दिनों उत्तराखंड की वादियों में पहुंची हुई है.वहां वह बने होटल आनंदा में रह रही हैँ.
कल दीपिका पादुकोण अचानक ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में पहुंची और गंगा आरती में हिस्सा लिया.
कल दीपिका पादुकोण की स्वामी चिदानन्द से मुलाकात हुई और उसके बाद वो गंगा पूजन में शामिल हुई.दीपिका के साथ उनके परिवार के कुछ लोग ओर दोस्त भी ऋषिकेश पहुंचे हैं.