उत्तर कोरिया ने फिर दी अमेरिका को धमकी

Society

हाल ही में एक भविष्यवक्ता द्वारा तीसरे विश्वयुद्ध की आशंका जताए जाने के बीच जिस तरह अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच संबंधों में तनाव बढ़ता जा रहा है उससे कहा जाने लगा है कि कहीं यही दोनों देश ही इसकी शुरुआत न कर दें. इसी बीच उत्तर कोरिया ने धमकी भी दी है कि उसके पास ऐसे विनाशक परमाणु बम है कि सिर्फ तीन बम से दुनिया खत्म हो जाएगी.

मूल रूप से स्पेन के निवासी मगर उत्तर कोरिया की नागरिकता हासिल कर चुके एलेग्जेंड्रो ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया कि उत्तर कोरिया को काई छू नहीं सकता. अपनी सुरक्षा में उत्तर केारिया के तानाशाह किम जोंग ने बदूकों से लेकर मिसाइल तक तैनात किया है.

ऐसे में यदि कोई देश उन्हें हानि पहुंचाने की कोशिश करता है तो उनके पास ऐसे विनाशक बम हैं जिससे दुनिया खत्म हो सकती है. माना जाता है कि ऐलेग्जेंड्रो उत्तर कोरिया के तानाशाह किंम जोंग का बहुत करीबी है. वह पहला ऐसा यूरोपियन है जिसे उत्तर कोरिया की सरकार ने नागरिकता प्रदान की है. इसे यूरोप सहित पूरी दुनिया में उत्तर कोरिया का अनधिकृत प्रवक्ता माना जाता है.