उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी ने भी तीन तलाक पर अपना विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि तीन बार तलाक कह देने से तलाक नहीं होता. उन्होंने कहा कि इसके लिए महिलाओं को जागरूक होने की आवश्यकता है. सलमा अंसारी ने कहा कि क़ुरान में तीन तलाक का कोई ज़िक्र नहीं है. उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ बहुत सी महिलाएं निकलकर आएँगी क्यों कि जिन्होंने क़ुरान नहीं पढ़ा उन्हें इस बारे में मालूम ही नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि जो लोग पढ़े लिखे नहीं हैं वे कुरान को अरबी में पढ़ते ज़रूर हैं लेकिन उन्हें उसके मायने नहीं मालूम होते. ऐसी स्थति में मौलाना लोग जो समझाते हैं उसे ही सही मान लिया जाता है. उन्होंने कहा कि इसके बारे में क़ुरआन और हदीस पढ़कर देखिये कि क़ुरान में क्या कहा गया है और रसूल ने क्या कहा है.
उन्होंने कहा कि महिलाओं से कहती हूँ कि किसी को फॉलो करने से पहले क़ुरान को पढ़े और उसके मायने को समझें. उन्होंने दोहराया कि तीन बार तलाक तलाक तलाक कह देने से तलाक नहीं होता.