नई दिल्ली: हाल में आज हुए उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है. जिसमे जल्दी ही इसका परिणाम आने वाला है. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए मतदान में कुल 98 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमे वेंकैया नायडू और गोपाल कृष्ण गांधी के बिच मुकाबला है. उपराष्ट्रपति के लिए हुए इस मतदान में जहा 98 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. वही 14 सांसद इसमें मतदान नहीं कर सके. जिसमे भारतीय जनता पार्टी के भी 2 सांसद शामिल है.
वही टीएमसी के दो सांसद के अलावा कुछ अन्य राजनितिक दलों के सांसद भी कुछ कारणों की वजह से मतदान नहीं कर पाए. मौजूदा एनडीए सरकार ने उपराष्ट्रपति के पद के लिए वेंकैया नायडू को मैदान में उतारा है. वही विपक्ष से गोपाल कृष्ण गांधी मैदान में है. मतदान सम्पूर्ण होने के कुछ समय में ही इसका परिणाम घोषित किया जाने वाला है.