उड़ते विमान से फेंका, अस्पताल की छत पर गिरा

Society

मेक्सिकों में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति की हत्या के बाद उसके शव को हवा में उड़ते एक विमान से नीचे फेंक दिया गया जिसके बाद उसकी लाश अस्‍पताल की छत पर मिली. इस दर्दनाक मौत को जिसने देखा सिहर उठा. एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार मेक्सिको का सिनालोआ बदनाम ड्रग लॉर्ड कहे जाने वाले अल चापो गुजमेन का राज्य है. पब्लिक हेल्थ सर्विस डिपार्टमेंट के अधिकारियों के अनुसार शव एल्डराडो में एक मकान की छत पर एक शव मिला है.

हेल्थ सेंटर के बाहर खड़े प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विमान थोड़ा नीचे उड़ रहा था जिसमें से शव नीचे फेंका गया. सिनालोआ के डिप्टी अटार्नी जनरल जेसस मार्टिन रोबल्स ने भी इस बात की पुष्टि की, कि अस्‍पताल की छत से एक शव बरामद किया गया है. शव पर काफी चोट के निशान हैं.

उधर सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा अधिकारी ने बताया कि दो और शव शहर में पाए गए हैं. ये शव क्यूलियान के करीब 60 किलोमीटर (40 मील) दक्षिण में पाए गए हैं. स्थानीय मीडिया ने बताया कि ये दो शव भी उसी विमान से फेंके गए, जिससे अस्पताल की छत पर शव फेंका गया था.