साजिद नाडियाडवाला काफी समय से ऋतिक को लेकर फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। फिल्म के निर्देशक के तौर पर कबीर खान को लिया गया है। बताया जाता है कि काफी समय पहले ही साजिद ने ऋतिक को एक फिल्म के लिए साइन कर लिया था, लेकिन ऋतिक अपने दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी थे, जिसके चलते यह फिल्म सिर्फ घोषणा मा होकर रह गई।
काबिल की सफलता के बाद ऋतिक को एक ऐसी फिल्म की आवश्यकता महसूस हुई जो उन्हें फिर से सफलता दिलाने में कामयाब हो सके। इसके चलते उन्होंने साजिद की फिल्म शुरू करने का निर्णया किया।
कहा जा रहा है कि यह फिल्म बॉलीवुड की महंगी फिल्मों में शुमार होगी। एक्शन से भरपूर इस फिल्म की अभिनेत्री के लिए कैटरीना कैफ का नाम सामने आ रहा है। कैटरीना कैफ और ऋतिक रोशन इससे पहले जिंदगी ना मिलेगी दोबारा और बैंग बैंग में एक साथ काम कर चुके हैं।