ऋषि का ट्वीट अगर.. होती तो बड़ा नाम होतीं फराह नाज

Entertainment

अकसर अपने ट्वीट्स को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर अब तबु की बड़ी बहन फराह नाज को लेकर एक ट्वीट कर सुर्खियों में आ गए हैं. तबु की बहन फराह नाज 1980 से लेकर 1990 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रही हैं.

Related image

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत यश चोपड़ा की फिल्म ‘फासले’ से की थी. ऋषि ने फराह की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा, “खूबसूरत हीरोइनों में से एक और कमाल की अदाकारा फराह नाज. तब्बू की बड़ी बहन. अगर यह प्रोफेशनल होतीं तो बड़ा नाम होतीं.”

ऋषि कपूर फराह नाज ने ‘नकाब’, ‘नसीब अपना अपना’ और ‘घर-घर की कहानी’ में साथ काम किया था. फराह पिछली बार 2005 की फिल्म ‘शिखर’ में नजर आईं थीं.