ऋषि-दा एक मूक संगीतकार थे : अमिताभ

Entertainment

महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि महान दिग्गज फिल्मकार ऋषिकेश मुखर्जी मन से संगीतकार भी थे. वह उन्हें भारतीय सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ निर्देशकों में से एक मानते थे.

Image result for amitabh bachchan,hrishikesh mukherjee,music director,bollywood,

वर्ष 1977 की फिल्म आलाप के 40 वर्ष पूरे होने के मौके पर अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर गुजरे जमाने की श्वेत और श्याम (ब्लैक एंड ब्हाइट) रंग की तस्वीर साझा की, जिसमें मुखर्जी लोकप्रिय ऋषि-दा के नाम से जाने जाते थे.

अमिताभ ने कहा, ऋषि-दा एक मूक संगीतकार भी थे. वह सितार बजाते थे और अपने भाई की तरह कई बार वह भी सेट पर कुछ उपकरण उठाते थे, जो मनोरंजक है. उत्साही श्रोता सही मायने में तुम्हारे साथ हैं.