बांग्लादेश के एक क्लब में टीम को जीत के लिए 88 रनों के टारगेट था, जिसे उसने केवल 4 बॉल में ही पूरा कर लिया और 92 रन बना डाले.
दरअसल, बांग्लादेश के ढाका में खेली जा रही सेकंड डिवीज़न क्रिकेट लीग में ललमटिया टीम के गेंदबाज सुजोन महमूद ने अपने ओवर में सिर्फ 4 बॉल डालकर ही 92 रन लुटाए. जिसमें 65 रन वाइड (13 बॉल में) ओर 15 रन तीन नो बॉल डालकर दिए. ये एग्जोम क्रिकेटर्स की पारी का पहला ही ओवर था और इस टीम ने 10 विकेट से जीत अपने नाम करली.
लेकिन ये कारनामा खराब गेंदबाजी की वजह से नहीं बल्कि ऐसा एम्पायर के खिलाफ विरोध के चलते हुए. महमूद ने एम्पायर के विवादास्पद निर्णयों के विरोध में ऐसी बॉलिंग की। उन्हें पूरी टीम का समर्थन हासिल था.