एक गुब्बारे में समा गया इतना बड़ा आदमी

OMG!

इस हैरतअंगेज व शानदार वीडियो को देखकर आप भी आश्चर्यचकित हो जाएंगे. यह वीडियो 21 जुलाई को यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया है. जो तबसे इतना वायरल हो रहा है कि इसे अब तक महज़ 3 दिन के अंदर 78 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. खबर के अनुसार दी स्लू-मो गायस नाम के एक यू-ट्यूब पेज ने अपने पेज पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसका स्लो-मोशन देख कर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. इस वीडियो के अंदर एक 6 फुट लंबा शख्स एक गुब्बारे के अंदर घुस जाता है वो भी पानी भरे गुब्बारे में. यकीन नहीं हो रहा ना. दरअसल इस वीडियो में जो दिखाया गया है वो सच है.

इस वीडियो के अंदर ये शख्स अपना पूरा शरीर गुब्बारे के अंदर ले आता है और उसके बाद जब वो गुब्बारा पूरी तरह से पानी से भर जाता है और जब वो फूटता है तब इस वीडियो को देख आप अचंभित रह जाएंगे. इतना ही नहीं इस विज़ुअल को स्लोमोशन में देखने पर आपको और भी मजा आएगा.