अमेरिका में उत्तर पश्चिम फ्लोरिडा के पास स्प्रूस क्रीक नाम की एक जगह है. यह जगह काफी यूनिक और रोचक है क्योंकि यहां हर व्यक्ित के पास अपना हवाई जहाज है. यहां घरों में गैराज से ज्यादा लोगों ने हवाई जहाज खड़े करने के लिए हैंगर बनाए हुए हैं. दरअसल यहां अधिकतर प्रोफेशनल पायलट रहते हैं. यहां एक निजी हवाई पट्टी भी है जिसका इस्तेमाल यहां रहने वाले लोग करते हैं.
स्प्रूस क्रीक एक गेटेड सोसायटी है जहां लगभग 5000 लोग रहते हैं. इसमें 1300 घर हैं जिसमें तकरीबन 700 हैंगर हैं. यहां अधिकतर घर हैंगर्स से जुड़े हैं. जो ड्राइव वे के जरिए 4000X150 फुट रनवे से जुडा है. यही नहीं इस जगह पर कई गोल्फ कोर्स और कई फ्लाइंग क्लब हैं. जो लोग केवल प्लेन के आसपास रहना पसंद करते हैं उनके लिए स्प्रूस क्रीक काफी शानदार प्लेस है.
1. यहां लोगों के पास छोटे और बड़े हर तरह के विमान हैं. इसमें सेसना विमान, पी-51 मस्टैंग, एल-39 एलब्रेट्रोस और एकलिप्स 500 नाम के जहाज शामिल हैं. ये अधिकतर छोटे जहाज हैं. इसके अलावा यहां रशियन मिग-15 प्लेन भी लोग रखते हैं.
2. स्प्रूस क्रीक में अधिकतर प्रोफेशनल पायलट रहते हैं. इसके अलावा वकील, डॉक्टर और दूसरे प्रोफेशन से जुड़े लोग भी रहते हैं. ये लोग ब्रेकफॉस्ट करने के लिए भी प्लेन से जाते हैं.
3. अमेरिका में फ्लाई इन कम्यूनिटी काफी हैं. स्प्रूस क्रीक को छोड़ दिया जाए तो एरिजोना, कोलरेडो, टैक्सास और वाशिंगटन में भी फ्लाई इन कम्यूनिटी है. वैसे अमेरिका के अलावा कनाडा, साउथ अफ्रीका और कोस्ट रिका में भी ऐसी ही कम्यूनिटीज बनी हुई हैं.
4. यहां पर विमानों की कुछ इस तरह से होती है पार्किंग.