दुनिया बड़ी अजीब है और इसमें रहने वाले कभी कभी ऐसी बाते कह जातें है जो चर्चा का एक विषय बन जाता है. यह सही है कि जब आपको इस बात कि जानकरी होगी तो आपको बड़ी हैरानी होगी. लेकिन हॉट एंड बोल्ड किम कर्दशियां ने इस बात का खुलासा किया है कि वह पुरे दिन में तकरीबन दो-चार बार नहीं बल्कि पांच सौ बार सेक्स कर रही हैं. किम कर्दशियां ने कहा कि उन्हें दूसरा बच्चा चाहिए और इसलिए वह अपने पति के साथ पांच सौ बार सेक्स कर रही हैं.
यह अपने आप में हैरान करने वाली बात है लेकिन अगर खुद किम कर्दशियां इस बात को कबूल करती हैं तो क्या कह सकतें हैं. सेक्स के कारण पर किम कर्दशियां ने कहा कि पिछले कई महीनो से वह फर्टिलिटी प्रॉब्लम से जूझ रही हैं यही कारण हैं कि किम ज्यादा से ज्यादा सेक्स कर रही है. वैसे कभी अपनी तस्वीर और कभी अपने बयान के कारण किम हमेशा से सुर्ख़ियों में रही है. लेकिन 500 बार सेक्स कि बात सुनकर सभी हैरान हैं.