एक बार फिर से आ रहे है लंबे चौड़े भुत

Entertainment

80 के दशक का एक विलेन जी हाँ आप एकदम सही पड़के है हम बात कर रहे है करीब 6 फुट 7 इंच लंबे अनिरुद्ध उर्फ़ अजय अग्रवाल के बारे में तो जनाब आप इस खूंखार व डरावने विलेन को काफी फिल्मो में देख चुके है। अब वह एक दम से गायब हो गए है। जी हाँ, 6 फुट 7 इंच लंबे अनिरुद्ध उर्फ़ अजय अग्रवाल जो के अधिकांशतह हमे बॉलीवुड की कई हॉरर फिल्म में नजर आ चुके है।

Image result for Ramsay Brothers,Horror Movie, Ghost Samri aka, Anirudh Agarwal,bollywood,

हॉरर फिल्मों की बात करें तो लंबे-लंबे दांत, लाल आंखे और चेहरे पर खून के निशान वाला भूत जब भी हमारी आँखों के सामने होता है तो ठीक अनिरुद्ध हमे नजर आ जाते है। आपको बता दे की साल 2010 में रिलीज हुई प्रोड्यूसर-डायरेक्टर विल्सन लुईस की हॉरर फिल्म ‘मल्लिका’ में अनिरुद्ध आखिरी बार नजर आए थे।

इसमें भी उन्होंने ‘सामरी’ का रोल ही प्ले किया था। फिल्म में उनके अलावा हिमांशु मलिक, सुरेश मेनन, शीना नायर, राजेश खेरा और मामिक जैसे एक्टर्स ने काम किया था। अब एक बार फिर से सभी को इस लंबे चौड़े भुत का बेसब्री से इंतजार है।