एक बार फिर से तहलका मचाने को तैयार पलाश

Entertainment

बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगरों में शामिल हम बात कर रहे है नब्बे के दशक के मशहूर व चर्चित बैंड ‘यूफोरिया’ के 51 वर्षीय सिंगर पलाश सेन के बारे में तो जनाब जिनके पूर्व के फाडू सॉन्ग जिन्हे काफी सुना जाता रहा है। अब एक बार से पलाश अपने नए सॉन्ग जिसके बोल है ‘जीसस: द लॉर्ड हैज राइजन’ को लेकर एक बार फिर से तहलका मचाने को तैयार है।

जानकारी के मुताबिक सिंगर पलाश सेन जो के अभी काफी समय से हमे किसी भी एलबम में नजर नहीं आए है। तथा अब जब वह सभी के बीच में पलाश अपना यह सॉन्ग लेकर आए है तो उनके चाहने वाले भी ख़ुशी से फुले नहीं समा रहे हे। इस बैंड ने अपना नया गाना रिलीज कर दिया है।

ये गाना उनके अब तक के गानों से अलग है। बैंड के लीड सिंगर पलाश सेन ने ट्विटर पर इस गाने को रिलीज किया। तथा ये पहली बार है जब किसी बैंड ने जीसस पर रॉक सॉन्ग निकाला है। गाना की शूटिंग नैनीताल के सत्तल क्रिशचियन आश्रम में हुई है। आप भी देखिए इस धाकड़ व फाडू सॉन्ग को।