एक बार फिर हो सकती है नोटों की कमी

Society

नोटबंदी के बाद कैश के लिए लोगों को ATM और बैंकों के बाहर घंटों लाइन में लगना पड़ा था। अब एक बार फिर से आपको कैश की भारी किल्लत झेलनी पड़ सकती है। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नोटों की सप्लाई कम कर दी है। सीएनबीसी-आवाज़ के पास एक्सक्लूसिव जानकारी है कि RBI ने बैंकों के लिए कैश फ्लो 25 फीसदी तक कम कर दिया है और माना जा रहा है ये सब एक प्लान के तहत है।

इस वजह से देश के कई शहरों में ATM या तो खाली हैं, या उनके शटर डाउन हैं। आने वाले दिनों में ये स्थिति और भी खराब हो सकती है। दरअसल नोटबंदी में तो डिजिटल ट्रांजैक्शन ने खूब जोर पकड़ा लेकिन चार महीने बाद अब फिर से कैश ज्यादा चल रहा है। अब डिजिटल ट्रांजैक्शन को फिर से बढ़ाने के लिए कैश की सप्लाई घटा दी गई है।

जाहिर है RBI के इस कदम से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। खबर है कि कैश का इस्तेमाल रोकने के लिए आरबीआई ने सप्लाई घटाने का फैसला किया है। प्राइवेट बैंकों में नकदी की कमी ज्यादा देखने को मिल रही है।