एक रस्म जिसमे बच्चों को दफना देते है पेड़ों में

OMG!

इंडोनेशिया में एक रस्म ऐसी है जिसमें बच्चों को पेड़ों में दफन किया जाता है. आज भी दुनिया में कई रस्में ऐसी हो रही हैं जिसे सुनकर लोग आश्चर्यचकित हो जाते हैं. इंडोनेशिया के पहाड़ी इलाके के साउथ सुलावेसी रीजन के नॉर्थ कैपिटल में मक्कासर गांव में यह रस्म कई वर्षों से चली आ रही है.

इस रस्म में गांववाले अपने उन बच्चों को जिनकी छोटी उम्र में ही मौत हो जाती है उन्हें पेड़ों की खोलों में दफना देते हैं.

गांव वालों का मानना है कि इस तरह से बच्चों का शरीर प्राकृतिक रूप से प्रकृति में मिल जाता है. वहीं, बच्चों की याद में गांव की माताएं हर तीन वर्षों में नेने उत्सव का आयोजन करती हैं. यह रस्म दुनिया के लिए एक रोमांचकारी रस्म बनी हुई है.