सभी व्यक्ति अपने सूटकेस में कपडे ज्वेलरी कोई भी कीमती सामान ही रखता है. लेकिन यह सुन आप हैरान हो जायेगे की एक महिला अपने पुरे शरीर को एक सूटकेस में बंद कर लेती है. उस महिला का शरीर इतना लचीला है की वह महिला अपने पुरे शरीर को एक छोटे से सूटकेस में भी बन कर लेती है. लंदन में रहने वाली यह लड़की सभी का आकर्षण का केंद्र बनी हुये है. यह महिला सभी को अपनी और आकर्षित कर रही है.
29 वर्षीय इस महिला का नाम लीलीनी फ्रेंको है. जो पेशे से एक काटूनिस्ट है. अभी वे इस अजीबो गरीब प्रयास से सबका ध्यान अपनी और आकर्षित कर रही है. लीलीनी ने ब्रिटेन गॉट टैलेंट में में भी पार्टिसिपेट किया था. और उसके सेमी फ़ाइनल तक पहुंची थी. ललिनी का शरीर इतना सॉफ्ट और इतना लचीला है की वह आसानी से उनका शरीर को किसी भी छोटी से छोटी जगह पर समा जाती है.
लीलानी को खाने में बटर बहुत पसंद है. ललिनी खाने पिने में किसी भी प्रकार का कोई परहेज नहीं करती. इसी के साथ ललिनी पेरो से ही नेल पेंटिंग,टूथब्रश भी बड़ी आसानी से कर लेती है. गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्डज में लीलानी का नाम दर्ज है.