एडवेंचर के चाहने वालो के लिए यहां बहुत कुछ है देखने के लिए

Lifestyle

रानीखेत अपनी शांति और सुकून के लिए फेमस है. साथ ही यहां आकर एक अलग ही अनुभव मिलता है. एडवेंचर के शौकिनों के लिए यहां बहुत कुछ देखने को है. उत्तराखंड में बसा रानीखेत काफी खूबसूरत हिल स्टेशन है. फिल्मों की शूटिंग के लिए भी रानीखेत के लोकेशन्स काफी पसंद किए जाते हैं.

Image result for रानीखेत

कुमांऊ की पहाड़ियों के बीच पैराग्लाइडिंग करना एक अलग ही आनंद देता है. दिल्ली के काफी करीब होने के कारण रानीखेत काफी पसंद किया जाने वाला हिल स्टेशन है. वाइल्डरिफ्ट एडवेंचर कंपनी द्वारा 5-6 पैराग्लाइडिंग कैंप्स की व्यवस्था की जाती है, जहां इसके बारे में पूरी जानकारी भी दी जाती है. कुमाऊं के राजा सुखदेव की पत्नी पद्मावती को रानीखेत की खूबसूरती इतनी पसंद आई कि उन्होंने यहां रहने का निश्चय कर लिया था. तभी से इस जगह का नाम रानीखेत पड़ा.

Image result for रानीखेत

कुछ डिफरेंट और एंडवेंचर के शौकिनों के लिए कुन्नूर भी एक बेहतरीन ऑप्शन है. 22 एकड़ में फैले फार्म हाउस में आर्गेनिक चीज़मेकिंग की सुविधा है, जो टूरिस्टों के बीच काफी लोकप्रिय है. समुद्र से 1850 मीटर की ऊंचाई पर स्थित कुन्नूर बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है जो नीलगिरी की पहाड़ियों पर बसा हुआ है और ऊंटी से महज 19 किमी की दूरी पर है. जहां का मौसम हर वक्त सुहावना रहता है. शानदार व्यू, घूमने फिरने के काफी सारी जगहों, बागानों के साथ ही हनीमून डेस्टीनेशन के लिए भी जाना जाता है.

Image result for रानीखेत

लेकिन ट्रैकिंग और पैदल सैर करने का अपना ही एक अलग मजा है. चाय के बागानों को देखने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट्स यहां आते हैं. ई एम फोस्टर की नॉवेल पर बेस्ड डेविड लीन की फिल्म ए पैसेज टू इंडिया की शूटिंग यहीं हुई थी. कुन्नूर के पर्यटन के लिए अक्टूबर से मार्च के बीच आना सही रहेगा.