एमी जैक्सन का ट्विटर पर उड़ा मजाक

Entertainment

ipl के 10वें संस्करण की धमाकेदार और रंगारंग शुरुआत हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुई। यहां बॉलीवुड अभिनेत्री एमी जैक्सन ने अपने डान्स परफॉरमेंस से की, लेकिन माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर को उनका डांस पसंद नहीं किया गया.

Image result for amy jackson  in ipl 10

एमी जैक्सन के डांस के बारे में लोगों ने ‘सो पैथेटिक (बिल्कुल निराशाजनक या बकवास)’, ‘बेहद हास्यास्पद’, ‘लड़खड़ाता डांस’ तथा ‘अच्छा नहीं’ जैसे टिप्पणियों का इस्तेमाल किया,एमी का डांस परफॉरमेंस खत्म होते ही उनके खिलाफ ‘क्रूर’ और ‘निर्दयी’ कमेंट आने शुरू हो गए थे और इसके साथ ही वह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी.

Image result for amy jackson  in ipl 10

एक ट्वीट के मुताबिक, एमी जैक्सन का डांस बिल्कुल निराशाजनक था,28 डांस शिक्षकों ने हमेशा के लिए अपनी अकादमी बंद कर दी है, और काशी चले गए हैं.