ipl के 10वें संस्करण की धमाकेदार और रंगारंग शुरुआत हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुई। यहां बॉलीवुड अभिनेत्री एमी जैक्सन ने अपने डान्स परफॉरमेंस से की, लेकिन माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर को उनका डांस पसंद नहीं किया गया.
एमी जैक्सन के डांस के बारे में लोगों ने ‘सो पैथेटिक (बिल्कुल निराशाजनक या बकवास)’, ‘बेहद हास्यास्पद’, ‘लड़खड़ाता डांस’ तथा ‘अच्छा नहीं’ जैसे टिप्पणियों का इस्तेमाल किया,एमी का डांस परफॉरमेंस खत्म होते ही उनके खिलाफ ‘क्रूर’ और ‘निर्दयी’ कमेंट आने शुरू हो गए थे और इसके साथ ही वह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी.
एक ट्वीट के मुताबिक, एमी जैक्सन का डांस बिल्कुल निराशाजनक था,28 डांस शिक्षकों ने हमेशा के लिए अपनी अकादमी बंद कर दी है, और काशी चले गए हैं.