बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के पिता कृष्णा राज राय की बीते गुरुवार को तेरहवीं थी. कुर्ला में हुई इस तेरहवीं में ऐश्वर्या, आराध्या और अभिषेक के साथ पहुंचीं. महानायक अमिताभ और जया बच्चन भी यहाँ पहुंचे.
रस्में ऐश्वर्या के भाई आदित्य ने ही निभाईं. सुनील शेट्टी भी बच्चन परिवार से मिलने आए.बता दें कि कृष्ण राज राय का 18 मार्च को निधन हो गया था. उन्हें कैंसर था.
इसी साल जनवरी में तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में ICU भर्ती कराया गया था. वे आर्मी में बॉयोलॉजिस्ट रह चुके थे. उनके परिवार में ऐश्वर्या राय बच्चन और आदित्य के अलावा पत्नी वृंदा राय हैं.