अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन ऑन स्क्रीन कपल्स में माने जाते हैं. लेकिन अफसोस की दोनों सितारों ने एक साथ ज्यादा फिल्में नहीं की हैं. हाल ही में हमने अक्षय कुमार की एक पुरानी इंटरव्यू पढ़ी, जहां उन्होंने खुलकर अपनी और ऐश्वर्या राय की कैमिस्ट्री की बातें कहीं थी. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐश उन्हें कोई diva नहीं लगतीं.
बता दें, अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म मोहरा के लिए भी पहले ऐश्वर्या राय बच्चन से संपर्क किया गया था. लेकिन उस वक्त ऐश अपने मिस वर्ल्ड बिजनेस में व्यस्त थीं. लिहाजा, उन्होंने ऑफर रिजेक्ट कर दिया. लेकिन फिर उसके बाद दोनों सुपरस्टार्स फिल्म खाकी में साथ नजर आए थे.
जहां जानें अक्षय कुमार ने ऐश के बारे में क्या क्या कहा था.ऐश्वर्या राय शानदार एक्ट्रेस हैं और शानदार इंसान भीं. यही वजह है कि स्क्रीन पर हमारी कैमिस्ट्री अच्छी दिखती है. मेरी तरह ऐश भी अपने काम पर उतनी ही फोकस हैं.. उतनी ही एनर्जी और डिसीप्लिन है उनमें.