आपने बहुत से तेल के दिए तो देखें ही होंगे किन क्या आपने पानी से किसी दिए को जलते देखा है. तो चलिए हम एक ऐसी जगह दिखाते है जहाँ पानी से दिया जलता है. नलखेड़ा गांव से लगभग 15 किलोमीटर दूर गाड़िया गांव के पास , कालीसिंध नदी के किनारे स्थित माता के इस मंदिर में ऐसा ही चमत्कार देखने को मिला है.
कालीसिंध नदी के किनारे स्थित माता के इस मंदिर में होने वाले चमत्कार को देखकर किसी भी व्यक्ति का सिर चक्र जाएगा. मंदिर में मौजूद पुजारी का कहना है कि पहले मां के दरबार में हमेशा तेल का दीपक जला करता था.
लेकिन बहुत समय पहले मंदिर के पुजारी को स्वप्न में पानी से दिया जलाने को कहाँ, तब से इस मंदिर में दिए को पानी से ही जलाया जाता है. यहाँ दूर दूर से लोग आते ही रहते है.