प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष मैल्कम टर्नबुल की रविवार को दिल्ली में हुई बैठक के बाद दोनों देशों ने आतंकवाद निरोधी सहयोग को बढ़ावा देने वाले एक करार समेत छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए. इसके बाद नरेंद्र मोदी और मैल्कम टर्नबुल दिल्ली के मंडी मेट्रो स्टेशन पहुंच गए. मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर कुछ वक्त बिताने के बाद मेट्रो पर सवार हो गए और अक्षरधाम पहुंच गए. सफर के दौरान दोनों पीएम आपस में बातचीत कर दिखे.
इस अवसर पर ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री ने खुद अपने मोबाइल निकालकर मोदी के साथ एक सेल्फी ली. नरेंद्र मोदी मंडी हाउस से एंट्री कर मेट्रो में अचानक पहुंच गए जिसके चलते सभी यात्री चौंक गए. पीएम मोदी के अचानक आगमन पर मेट्रो पर काफी भीड़ जुट गई.
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल भारत दौरे पर हैं. आज दिल्ली में बैठक के बाद दोनों देशों ने आतंकवाद से निपटने में सहयोग को बढ़ावा देने वाले एक करार समेत छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए. दोनों नेताओं ने पारस्परिक हितों और चिंताओं के विभिन्न द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर व्यापक चर्चा की.