बॉलीवुड की खूबसूरत मोहतरमा हम बात कर रहे है बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत के बारे में जिन्हे हम बॉलीवुड की रिवाल्वर रानी के रूप में भी जानते है. जी हाँ, जनाब अपनी फिल्म रंगून के बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद अब कंगना रनौत अपनी आगामी फिल्म ‘सिमरन’ में व्यस्त है तथा पूर्व मे हमे इस फिल्म के बारे में यह भी पता चला है की इस फिल्म की शूटिंग जो पूर्व में ही खल्लास हो गई है.
अब इस फिल्म के बारे हमे एक और नई बात यह भी पता चली है कंगना अपनी इस फिल्म में हमे स्क्रिप्टराइटर के रूप में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. तथा अब यह पहला मौका होगा जबकि ऑफिशली उन्हें हंसल के स्क्रिप्टराइटर अपूर्व असरानी के साथ को-राइटर का क्रेडिट दिया जाएगा.
निर्देशक हंसल मेहता ने कंगना रनौट अभिनीत फिल्म ‘सिमरन’ को लेकर लगाई जा रही अटकलों को खारिज करते हुए उन्हें झूठा, दुर्भावनापूर्ण और पूरी तरह से मनगढंत बताया है. मेहता ने उन खबरों से इनकार किया है कि पहले कट से नाखुश होने के बाद कंगना ने ट्रेलर के संपादन की बागडोर अपने हाथ में ले ली.