आरसीबी और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में चोट से उबरने के बाद शानदार वापसी की। जब कोहली क्रिस गेल के साथ ओपनिंग करने के लिए मैदान पर पहुंचे तो दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। कोहली ने इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया और 47 गेंदों में 62 रन ठोंक दिए। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और दो लंबे छक्के लगाए।
हालांकि उनकी ये ताबड़तोड़ बैटिंग अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाई। हालांकि कोहली पूरे एक महीने बाद मैदान पर उतरे इसलिए उनकी मांसपेशियों में दर्द होना स्वाभाविक ही है ऐसे में उनका आराम करना तो बनता ही है। इसी सिलसिले में डैशिंग खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम में एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वो आराम करते हुए दिख रहे हैं।
कोहली ने तस्वीर के बगल में लिखा है कि छुट्टी के दिन आईपीएल मैच देखना हमेशा बढ़िया होता है, एक महीने के बाद खेलने के कारण शरीर दर्द कर रहा है, उससे उबर रहा हूं।