भारतीय ड्राइवर अरमान इब्राहिम ने सुपर ट्रोफियो एशिया सीरीज में बारिश और तकनीकी खराबियों को मात देते हुए यहां तीसरा स्थान हासिल किया. टीम FFF रेसिंग की अगुआई कर रहे अरमान को क्वॉलिफाइंग में कार के संतुलन की समस्या से जूझना पड़ा था, जिसकी वजह से उन्होंने पहली रेस छठे स्थान पर रहते हुए शुरु की, लेकिन जल्दी ही उन्होंने अपनी प्रतिभा और रफ्तार का सबूत दे दिया और एक बार फिर से तीसरे स्थान पर पहुंच गए. जबकि इब्राहिम को अचानक खराब मौसम, बारिश की बौछारों से ट्रैक पर फिसलन की समस्या से जूझना पड़ा.
अरमान के लिए परेशानियां यहीं खत्म नहीं हुईं, उनके रेडियो में भी तकनीकी खराबी आ गई. जिसकी वजह से वे नियत जगह पर गाड़ी भी नहीं रोक पाए. इस गलती की सजा उनके एक साथी को पेनाल्टी के तौर पर चुकानी पड़ी, नतीजतन उनकी टीम रेस खत्म होते होते सातवें स्थान पर खिसक गई. ऐसे में मुख्य मुकाबला बेहद अहम हो गया था, जहां उनकी टीम के ब्रिटिश ड्राईवर जैक बारथोलोम्यू को ग्रिड में सातवें स्थान से रेस शुरु करनी पड़ी, लेकिन इस युवा रेसर ने बाहरी लैप का भरपूर फायदा उठाया और बढ़त बनाने के साथ रेस में तीसरा स्थान हासिल किया.
अरमान ने कहा, मैं इस बात से संतुष्ट हूं कि इस सप्ताहांत में हमने चुनौतियों का ठीक से सामना किया. जैसी परेशानियां हमारे सामने आई थीं, उसके बाद तीसरे स्थान तक पहुंचना भी बड़ी उपलब्धि है.