दिल्ली के कनॉट प्लेस का रीगल सिनेमा 30 मार्च को बंद हो गया. रीगल के बाद अब दिल्ली का एक और ऐतिहासिक सिनेमाघर बंद हो गया है. हालांकि, रीगल सिनेमा की तरह उसके बंद होने को इतनी तवज्जो नहीं मिल, लेकिन दिल्ली का ये सिनेमाघर कई सुनहरी यादों का गवाह रहा है.
बाहुबली-2 के राइट्स नहीं मिलने के बाद पहले से नुकसान झेल रहा ऐतिहासिक शीला सिनेमा बंद हो गया. पहाड़गंज का शीला सिनेमा ने पिछले 56 सालों में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का गवाह रहा है. अब 56 साल बाद शुक्रवार को इस सिनेमाहॉल का पर्दा हमेशा के लिए गिरा दिया गया है.
पहाड़गंज स्थित इस ऐतिहासिक सिनेमाघर की स्थापना जनवरी 1961 में हुई थी. यह उन 65 थियेटरों में शामिल है जो ‘बाहुबली – 2’ के प्रदर्शन का अधिकार पाने में नाकाम रहे हैं.