कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के झगड़े में अब शांति आ चुकी है. यानि तय हो चुका है कि दोनों पक्ष अब अपने रास्ते अलग कर चुके हैं. और फैन्स इससे बहुत ही ज़्यादा दुखी हैं. कपिल शर्मा का सोनी टीवी के साथ कॉन्ट्रैक्ट 30 अप्रैल को खत्म हो रहा है ऐसे में उन्होंने पूरी दुनिया के सामने रूठे दोस्तों को मनाने की एक आखिरी कोशिश कर ही ली है जिसे देखकर आपने भी कहा होगा, अब तो मान जाओ सुनील ग्रोवर.
दरअसल, कपिल शर्मा शो ने हाल ही में 100 एपिसोड पूरे किए और इस मौके पर कपिल ने अपनी पूरी टीम को धन्यवाद दिया. जो कैमरे के आगे हैं और जो कैमरे के पीछे हैं. वहीं उन्होंने जो लोग आज साथ नहीं है उन्हें भी तहेदिल से शुक्रिया.
वहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने भी कहा कि ये एक परिवार है, गुलदस्ते की तरह. और इसे बिखरने नहीं देना चाहिए. वैसे फैन्स भी यही चाहते हैं कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की टीम वापस आए.
हालांकि सुनील के इस अक्षय कुमार वाले कॉमेडी शो की काफी चर्चा है. वहीं दूसरी तरफ, एक शो कलर्स के पास तैयार है, और दूसरा शो सोनी टीवी पर आने को तैयार है. सुनील ग्रोवर का कॉन्ट्रैक्ट भी 30 अप्रैल को खत्म होगा. उसके बाद पता चलेगा कि वो क्या करने वाले हैं.