कपिल के लिए बड़ी कामयाबी

Entertainment

कपिल शर्मा के ‘द कपिल शर्मा शो’ ने हाल ही में 100वें एपिसोड में प्रवेश कर लिया है। जाहिर है यह कपिल के लिए बड़ी कामयाबी है। तमाम विवादों के बावजूद इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि कपिल ने ही इस शो को कामयाबी दिलायी है। ऐसे में उनके शो से फिलहाल सुनील ग्रोवर, अली अजगर और चंदन प्रभाकर गायब हैं. लेकिन इसके बावजूद एक लीडर के रूप में कपिल ने एक अच्छी पहल की है।

उन्होंने 100 वें एपिसोड पूरे होने की खुशी में एक खास एपिसोड का निर्माण किया है, जिसमें उन्होंने तहे दिल से उनका सबका शुक्रिया अदा किया है, जो इस वक्त शो का हिस्सा हैं और उनका भी शुक्रिया किया है जो अभी शो का हिस्सा नहीं हैं।

खास बात यह भी है कि शो में अली अजगर और सुनील के मशहूर गुलाटी किरदार की पिछले एक साल के कुछ एपिसोड की सबसे झलकियां भी दिखाई गयी हैं। इससे यह बात तो साफ है कि अब भी कपिल की पूरी कोशिश है कि वह सुनील और बाकी कलाकारों को शो में वापस लाना चाहते हैं और वह यह बात नहीं भूले हैं कि पिछले एक साल में शो को हिट कराने में इन सभी का भी योगदान रहा है।