कपिल शर्मा के फैंस के लिए अच्छी ख़बर ये है कि इस कॉमेडी शो ने 100 एपिसोड पूरे कर लिए हैं.तमाम बाधाओं को पार करते हुए शो ने संचुरी ठोक दी है और इस ख़ास एपिसोड में मेहमान भी एक ख़ास हस्ती को बनाया गया.जब से सुनील ग्रोवर के साथ कपिल का फ्लाइट में झगड़ा हुआ है, कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा.
कपिल और शो को लेकर इतनी निगेटिविटी फैल चुकी है कि इसके बंद होने तक की ख़बरें आ गईं.इन ख़बरों की सच्चाई को लेकर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता, मगर उठापटक के बीच द कपिल शर्मा शो का कारवां 100 एपिसोड पर पहुंच गया है.इस एपिसोड को सेलिब्रेट करने के लिए कपिल के शो में महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णामूर्ति कपिल की मेहमान बनीं.वेदा इस एपिसोड की शूटिंग कर चुकी हैं.
उन्होंने कपिल के साथ अपनी तस्वीर ट्वीटर पर शेयर की है और इसके परिचय में लिखा है- जब वह आस-पास होते हैं तो कितना मज़ा आता है.कपिल शर्मा शो में बुलाने के लिए शुक्रिया.वेदा के ट्वीट को कपिल ने रीट्वीट भी किया है.को प्रमोट करने अमेरिका जाएंगी. सेठ गॉर्डन डायरेक्टिड फ़िल्म में ड्वेन जॉनसन और ज़ैक एफ्रन लीड रोल में हैं.