कपिल को मिली एक महीने की मोहलत

Entertainment

अभी तक सिर्फ अपने साथी कलाकारों के शो छोड़ने के चलते परेशानियां झेल रहे कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो के अस्तित्‍व पर ही अब खतरा मडरा रहा है. दरअसल सोनी चैनल ने साल 2017-18 के लिए कपिल के शो का कॉन्ट्रैक्ट रीन्यू करने को लेकर अब नया कदम लिया है.

आई खबरों के अनुसार चैनल ने कपिल शर्मा के शो को एक महीने की मोहलत दे दी है. 24 अप्रैल 2016 को शुरू हुए ‘द कपिल शर्मा शो’ का कॉन्‍ट्रैक्‍ट सोनी चैनल  के साथ अगले दो हफ्तों में खत्‍म होने वाला है. इस शो को कपिल शर्मा होस्‍ट करते हैं और अपने शुरआती दिनों से ही यह शो काफी हिट रहा है.

कुछ समय पहले ही चैनल ने कपिल शर्मा के शो की जबरदस्‍त TRP को देखते हुए कपिल शर्मा की डील के पैसे बढ़ाते हुए अगले साल के लिए इसे 106 करोड़ करने का एलान किया था. लेकिन हाल ही में ऑस्‍ट्रेलिया टूर से लौटते वक्‍त कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर, समेत पूरी टीम से हुए झगड़े ने अचानक इस सुपरहिट शो के लिए बड़ी मुसीबतें खड़ी कर दी हैं. इस झगड़े के बाद सुनील ग्रोवर, अली अजगर, चंदन प्रभाकर और सुगंधा मिश्रा जैसे कलाकारों ने शो छोड़ दिया  है.