कपिल ने भड़कते हुए कहा, मैं क्या आपको बेवकूफ लगता हूं…

Entertainment

आज टीवी के हमारे कपिल भाई जी हां हम बात कर रहे है कपिल शर्मा के बारे में जिनकी ग्रहदशा अभी फ़िलहाल ठीक नहीं चल रही है. कॉमेडियन कपिल शर्मा जिनके बारे में हमे आए दिन कुछ न कुछ सुनने को मिलता ही रहता है. बता दे कि, छोटे परदे पर पिछले कई वर्षों से चैनल बदल बदल कर लोगों हंसा रहे कपिल शर्मा का फ़ेमस शो फिलहाल बंद कर दिया गया है. कपिल की सेहत इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण बनी है. अभी कुछ दिनों पहले ही ख़बरें आई थीं कि कपिल को अपने शो के लिए एक्सटेंशन मिल चुका है.

कपिल ने इस पर ख़ुशी भी जाहिर की थी,लेकिन अब फाइनल हो गया है कि द कपिल शर्मा शो को ऑफ़ एयर कर दिया जाएगा. चैनल के प्रवक्ता ने बताया है कि कपिल और चैनल ने फिलहाल इस शो से शॉर्ट ब्रेक लेने का फैसला किया है. तथा अभी हाल ही में जब कपिल शर्मा से शाहरुख खान और अजय देवगन समेत 5 स्टार्स को लौटाने के बारे में सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा- “मैं क्या आपको बेवकूफ लगता हूं जो 5 शूटिंग कैंसल कर, सुपरस्टार्स को इंतजार कराऊंगा. मुझे ऐसा करने से क्या मिलेगा? मैं बार-बार ऐसे बहाने क्यों बनाऊंगा.” इस तरह से कपिल शर्मा ने गुस्से में अपने शो पर हुए इस घटनाक्रम के बारे में ऐसी प्रतिक्रिया व्यक्त की.