कपिल शर्मा वैसे तो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, लेकिन सुनील ग्रोवर से झगडे के बाद कपिल शर्मा ने अपने ट्विटर से भी लंबी दूरी बना ली। ट्विटर पर सुनील से अपने बर्ताव के लिए माफी मांगने के लगभग 10-12 दिन बाद कपिल ने पहली बार अपने फैन्स से कोई बात की है।
2 अप्रैल को अपना बर्थडे मनाने वाले कपिल शर्मा ने दो दिन बाद अपने फैन्स और जन्मदिन की बधाई देने वाले सभी लोगों को शुक्रिया किया है। कपिल शर्मा ने ट्वीट किया है, आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। राजस्थान के जंगलों में शूटिंग कर रहा हूं इसलिए ऑनलाइन नहीं हो पाया हूं।
आप सभी को प्यार और हमेशा खुश रहिए।सुनील से फ्लाइट में हुए झगड़े के बाद कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से ही सुनील से माफी मांगी थी। लेकिन सब के सामने मांगी गई कपिल शर्मा की इस माफी से सुनील को ज्यादा फर्क नहीं पड़ा था। कपिल शर्मा की माफी के बाद सुनील ने सोशल मीडिया पर ही कपिल शर्मा को जवाब दिया था और साफ कर दिया था कि वह अब इस शो में वापसी नहीं करेंगे।