टीवी के चर्चित कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो भी बंद हो गया है. खबरों की माने तो सोनी चैनल ने इस शो के प्रसारण पर रोक लगा दी है. शो के सेट से बड़े-बड़े स्टार्स को बिना शूट किए वापिस लौटना पड़ा था. लेकिन शो बंद होने की खबर पर अब कपिल शर्मा ने आखिर अपनी चुप्पी तोड़ ही दी है. अब शो के लिए कपिल शर्मा के बयान का इंतजार ख़त्म हो गया है. एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कपिल ने कहा कि ‘उनकी खराब तबीयत की वजह से उन्होंने ब्रेक लेने का फैसला लिया.’ कपिल ने यह भी कहा कि, ‘मैं चैनल के इस बात से काफी खुश हूं कि उन्होंने बड़े ही प्यार से बात मान ली. मैं जल्द ही टीवी पर फुल एनर्जी के साथ वापस आऊंगा. कॉमेडियन कपिल शर्मा काफी समय से बिमार हैं और आजकल वह अपने इलाज के लिए बेंगलुरु गए हुए हैं. पिछले काफी समय से सुर्खियों में बने रहने के बाद कपिल एक बार फिर सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. अब बात कर ली जाए कपिल शर्मा व उनके गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के बारे में तो जनाब इनके बारे में भी हमे कुछ अच्छा सुनने को नहीं मिल रहा है. डीएनए में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक कपिल और उनकी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ अब एक दूसरे के साथ नहीं हैं और दोनों का ब्रेकअप हो गया है. आपको बता दें, गिन्नी से पहले कपिल का नाम उनकी टीम की क्रिएटिव डायरेक्टर प्रीति सिमोन्स के साथ जोड़ा गया था, लेकिन इन सभी अफवाहों को खत्म करते हुए कपिल ने सोशल मीडिया पर सबके सामने गिन्नी से अपने प्यार का इजहार किया था.
