टीवी के चर्चित कॉमेडियन कपिल शर्मा जिनका शो ‘द कपिल शर्मा शो’ जो के बंद होने को है. जी हां बता दे कि, छोटे परदे पर पिछले कई वर्षों से चैनल बदल बदल कर लोगों हंसा रहे कपिल शर्मा का फ़ेमस शो फिलहाल बंद कर दिया गया है. कपिल की सेहत इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण बनी है. अभी कुछ दिनों पहले ही ख़बरें आयीं थीं कि कपिल को अपने शो के लिए एक्सटेंशन मिल चुका है. कपिल ने इस पर ख़ुशी भी जाहिर की थी,लेकिन अब फाइनल हो गया है कि द कपिल शर्मा शो को ऑफ़ एयर कर दिया जाएगा. चैनल के प्रवक्ता ने बताया है कि कपिल और चैनल ने फिलहाल इस शो से शॉर्ट ब्रेक लेने का फैसला किया है. अभी कपिल की तबियत ठीक नहीं है. अब जब कपिल का यह शो बंद होगा तो ऐसे में सुनील पाल ने भी ऐसे में चिंता व्यक्त की है. जी हां बता दे कि, दरअसल, अब चैनल ने कपिल को कुछ वक्त का ब्रेक दे दिया है. जिसके कारण शो अभी कुछ दिनों के लिए हमे नजर नहीं आएगा. शो के बंद हो जाने के कारण कई लोगों के साथ-साथ कपिल शर्मा के सीनियर कॉमेडियन सुनील पाल को भी काफी निराशा हुई. दरअसल, सुनील ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कपिल शर्मा के शो के बंद होने पर दुख जताया है. इसमें सुनील ने कहा, ‘नमस्कार दोस्तों एक बुरी खबर आ रही है. द कपिल शर्मा शो बंद हो रहा है. यह तो होना ही था, कपिल शर्मा पर इतना प्रेशर आ गया था कि उनकी तबियत खराब हो गई. इतनी जिम्मेदारियां आ गईं थीं. मैंने पहले भी सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा को कहा था कि आप लोग कॉमेडी के दो पहिये हो. आप लोगों की वजह से कॉमेडी की पहचान है’ और बाकी आप खुद सुन लीजिए. इस तरह से सुनील ने कपिल के शो बंद होने पर अपनी और से चिंता को व्यक्त किया है.
