कबीर की मिनी सीरिज में होंगे जॉन

Entertainment

बॉलीवुड के सभी सितारे इन दिनों लगातार आमेजन प्राइम वीडियो से हाथ मिलाने जुड़े हुए हैं. सबसे पहले शाहरुख खान ने ऐसा किया फिर धीरे धीरे इस लिस्ट में आमिर खाम और अक्षय कुमार का नाम जुड़ा और अब धीरे धीरे सभी इस लिस्ट में जुड़ते जा रहे हैं. हाल में ही जॉन अब्राह्म ने भी अमेजन की टीम से मुलाकात की. जॉन  ने हाल ही अपने होम प्रोडक्शन के लिए अमेजन की टीम से बात की.

कहा जा रहा है कि कबीर खान ने अपनी आठ पार्ट में बनी मिनी सीरिज के द फॉरगोटेन आर्मी के लिए जॉन अब्राह्म से बात की है.इसे प्रोड्यूस भी अमेजन ही कर रहा है. कबीर खान और जॉन अब्राह्म एक दूसरे के साथ काफी कंफर्टेबल हैं और साथ में काम भी करना चाहते हैं. यहां तक की जॉन अब्राह्म की मुलाकात भी अमेजन की टीम से कबीर खान के कहने पर ही हुई है.

अपने मिनी सीरिज के जब बॉलीवुड स्टार्स की बात की गई तो कबीर कान ने कहा कि “हम फिलहाल इस बारे में चर्चा कर रहे हैं. हो सकता है कोई टॉप स्टार हो या कोई नया. हम फिलहाल स्क्रीनप्ले परकाम कर रहे हैं. ” इस सीरिज में 40 मिनट के आठ पार्ट्स होंगे जो थाईलैंड और सिंगापुर में शूट किया जाएगा. कबीर खान इसे बनाने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. इस सीरिज की एक और बड़ी बात इसकी बजट भी अच्छी खासी होगी. कबीर खान की फिल्मों से भी ज्यादा.