कबीर को मिला ऋतिक का साथ

Entertainment

यशराज फिल्म्स, धर्मा प्रोडक्शन के बाद बॉलीवुड में सबसे बडा बैनर साजिद नाडियाडवाला का नाडियाडवाला ग्रैंड सन है. साजिद अपने इस बैनर तले बॉक्स ऑफिस को कई सफल फिल्में दे चुके हैं. इस वर्ष भी उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन की राह देख रही हैं. अब उनकी एक और फिल्म की चर्चा में आ रही है. यह फिल्म है निर्देशक कबीर खान की जिसके लिए नायक के तौर पर ऋतिक रोशन को लिया गया है.

बताया जाता है कि काफी समय पहले ही साजिद ने ऋतिक को एक फिल्म के लिए साइन कर लिया था, लेकिन ऋतिक अपने दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी थे, जिसके चलते यह फिल्म सिर्फ घोषणा मात्र होकर रह गई. मोहेनजोदरो की असफलता के बाद ऋतिक के करियर को संभालने के लिए उनके पिता ने काबिल नामक फिल्म का निर्माण किया और इस फिल्म की सफलता ने उनके करियर को संभालने में बडी अहम् भूमिका निभाई.

काबिल की सफलता के बाद ऋतिक को एक ऐसी फिल्म की आवश्यकता महसूस हुई जो उन्हें फिर से सफलता दिलाने में कामयाब हो सके. इसके चलते उन्होंने साजिद की फिल्म शुरू करने का निर्णया किया. फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी कबीर खान को सौंपी गई है जो इससे पहले साजिद नाडियाडवाला के लिए फैंटम का निर्देशन कर चुके हैं. ट्यूबलाइट के पोस्ट प्रोडक्शन वर्क और प्रदर्शन के बाद वे इस फिल्म को शुरू करेंगे.