
कबीर खान की फिल्म के लिए फिर जमेगी दीपिका-शाहरुख की जोड़ी?
बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ बैक टू बैक ‘एक था टाइगर’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘ट्यूबलाइट’ जैसी फिल्म बनाने वाले निर्देशक कबीर खान आज एक बड़ा ब्रैंड बन गए हैं। कबीर की यह सफलता सलमान खान के साथ लगातार हिट फिल्म देने की वजह से है।
अपनी एक खास बातचीत में कबीर ने कहा था कि अब वह शाहरुख खान के साथ काम करना चाहते हैं। अब खबर है कि कबीर की शाहरुख के साथ काम करने की तमन्ना पूरी हो रही है। खबर है कि कबीर एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म बनाने की तैयारी में हैं।
खबरों की मानें तो शाहरुख और दीपिका दोनों को कबीर की कहानी पसंद आ गई है और इस प्रॉजेक्ट के लिए शाहरुख और दीपिका की जोड़ी को फाइनल भी कर लिया गया है। सूत्र बताते हैं कि कबीर की इस फिल्म की कास्टिंग कुछ ही दिनों में शुरू होगी। फिल्म में शाहरुख और दीपिका के अलावा दो और हिरोइन को कास्ट किया जायेगा, जिनमें से एक साउथ की ऐक्ट्रेस होगी तो दूसरा एक फ्रेश चेहरा होगा।