करण की पार्टी में श्री देवी की बेटी के जलवे

Entertainment

शनिवार शाम करण जौहर ने अपने आवास बांद्रा, मुंबई में एक ज़बरदस्त पार्टी दी. इस मौके पर शाह रुख़ ख़ान से लेकर सैफ और रणवीर सिंह से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट, दीपिका, करीना जैसे तमाम सेलेब्स पहुंचे. लेकिन, इन सबके बीच श्री देवी की स्टार डॉटर जाह्नवी कपूर ने आकर जैसे महफ़िल ही लूट ली. आप देख सकते हैं, व्हाइट ड्रेस में जाह्नवी काफी खूबसूरत लग रही हैं.

Related image

श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर का अपना स्टाइल और टशन है. जहां जाती हैं, नज़र में रहती हैं. उनकी एक तस्वीर आती है और सोशल मीडिया में वाइरल हो जाती है.जाह्नवी कैमरे के सामने अब पहले से कहीं ज्यादा कांफिडेंट नज़र आती हैं. दिलों को जीत लेने वाली उनकी यह स्माइल तो और भी स्पेशल है.

जाह्नवी हमेशा ख़बरों में रहती हैं और उनकी एक बड़ी फैन फॉलोविंग भी है. कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर तो कभी फ़िल्मों में डेब्यू करने को लेकर जाह्नवी हमेशा न्यूज़ में बनी रहती हैं. बता दें कि जाह्नवी कपूर जल्द ही बॉलीवुड में इंट्री करने वाली है.