करण पर काजोल का तीखा प्रहार

Entertainment

फिल्म डायरेक्टर करन जौहर हाल ही में दो बच्चों यश और रूही के पिता बने हैं और जब से वो अपने बच्चों को लेकर अस्पताल से घर आए हैं उनके यहां बॉलीवुड सितारों का तांता लगा हुआ है। इसी बीच अभिनेत्री काजोल से जब हाल ही में एक कार्यक्रम में पूछा गया कि क्या वह यश और रूही को देखने करन के घर जाएंगी तो इस पर अभिनेत्री ने कहा, मैं इन खास तरह के सवालों का जवाब देना नहीं चाहती।आपको बता दें कि करन जौहर और काजोल की दोस्ती हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे मशहूर रही और इसकी मिसाले भी दी जाती हैं।

लेकिन अब इस पूराना रिश्ता टूट चुका है। दरअसल दोनों स्टार्स की दोस्ती में खटास बहुत पहले ही आ चुका था लेकिन यह पिछले साल खुलकर लोगों के सामने आ गया। साल 2016 में करन की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’और अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ एक ही दिन रिलीज हुई। अपनी किताब में इस बात का जिक्र करते हुए करण ने लिखा, ”मुझ पर झूठे आरोप लगाए गए कि मैंने उसके पति के फिल्म को नुकसान पहुंचाने के लिए पैसे दिए हैं। लेकिन मुझे इससे ज्यादा दुख नहीं हुआ। मैं इसे भूल जाना चाहता था।

लेकिन जब उसने इस मामले पर ट्वीट करते हुए शॉक्ड लिखा, तब मैंने समझा की यह पूरी तरह से मेरे लिए खत्म हो चुका है।अपनी किताब में करन ने आगे लिखा, ”मैं अपने दिल का एक भी कोना उसे नहीं देना चाहता क्योंकि उसने सारे इमोशन को खत्म कर दिया है। करन ने अपनी बात किताब में लिख तो दी। लेकिन मामला यही खत्म नहीं हुआ। जब काजोल से इस किताब में लिखे गए घटनाओं के बारें में पूछा गया तो उन्होंने कहा, आसपास कई ऐेसे लोग हैं जो झूठी ईमानदारी दिखाते हैं। कई ऐसे लोग हैं जो यह कहते फिरते हैं कि वे ईमानदार हैं लेकिन वह ऐसा इसलिए कहते हैं ताकि वह अपनी किताब या फिल्म को बेच सकें। मुझे नहीं पता कि लोग ऐसा क्यों करते है।मैं सोचती हूं ईमानदारी अपमानित हो चुका है।