करन जौहर के बच्चों पर काजोल का जवाब

Entertainment

बॉलीवुड में कोई किसी का दोस्त नहीं होता है. ये बात इंडस्ट्री में काफी समय से अच्छी बॉन्डिंग शेयर करने वाले पुराने दोस्त करन जौहर और काजोल देवगन को देखकर साबित हो गई है. बता दें कि इन दोनों में फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ से लेकर ‘माय नेम इज खान’ तक काफी अच्छी दोस्त रही है.

Image result for karan johar,kajol,bollywood,twins child,

करन जौहर कई मौकों पर अपनी अनसक्सेसफुल फ्रेंडशिप के बारे में हमेशा खुलकर बातचीत करते रहे  हैं, लेकिन काजोल ने ऐसा कभी नहीं किया. हाल ही में जब मीडिया ने उनसे करन  के ट्विन्स के पिता बनने पर सवाल किया तो उन्होंने साफ कह दिया, मैं किसी खास टॉपिक पर पूछे जाने वाले सवाल का जवाब नहीं दूंगी.’

Image result for karan johar,kajol,bollywood,twins child,

आपको बता दें कि फिलहाल काजोल अपने साउथ के प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, जो धनुष-सौंदर्या रजनीकांत का वेंचर है. VIP2 एक्शन ड्रामा एक तमिल वेंचर है और इसमें काजोल का ग्रे कैरेक्टर है.