करीना कपूर घर की पार्टी,पहुंची करिश्मा,अमृता और सीमा

Entertainment

एक्ट्रैस करीना कपूर ने कल शाम को अपने घर एक पार्टी रखी थी. जिसमें उनकी बहन करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा और सीमा खान पहुंची. करीना कपूर ने अपनी इन खास दोस्तों को अपने घर पर डिनर के लिए बुलाया था जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.

Image result for kareena kapoor,dinner,sima,amrita arora,bollywoodबता दें कि करीना कपूर की इस पार्टी में मलाइका अरोड़ा नजर नहीं आई. वैसे करीना की ये गर्लगैंग काफी फेमस है.

पर ये बात ने सब को हैरान कर दिया करीना कपूर की पार्टी में मलाइका नहींं दिखी. करीना कपूर अक्सर ही अपने दोस्तों के साथ पार्टी करती रहती हैं.