एक्ट्रैस करीना कपूर ने कल शाम को अपने घर एक पार्टी रखी थी. जिसमें उनकी बहन करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा और सीमा खान पहुंची. करीना कपूर ने अपनी इन खास दोस्तों को अपने घर पर डिनर के लिए बुलाया था जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.
बता दें कि करीना कपूर की इस पार्टी में मलाइका अरोड़ा नजर नहीं आई. वैसे करीना की ये गर्लगैंग काफी फेमस है.
पर ये बात ने सब को हैरान कर दिया करीना कपूर की पार्टी में मलाइका नहींं दिखी. करीना कपूर अक्सर ही अपने दोस्तों के साथ पार्टी करती रहती हैं.