कश्मीरी युवक ने मारी CRPF के जवान को लात. धैर्य से दिया जवाब

Society

सोशल मीडिया पर इन वक्त एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर देशभक्त का खून खौल जाएगा. वीडियो में कुछ कश्मीरी युवक CRPF के जवान को लात मारता हुआ दिख रहा है. लेकिन, एक बार फिर से CRPF के जवानों के धैर्य को देखकर आप सलाम करेंगे क्योंकि इस अपमान के बाद भी उन्होंने आपा नहीं खोया. CRPF के अधिकारी भी मानते है कि इस तरह के अपमान और कश्मीरी युवकों के इस हरकत का कोई भी जवान मुंहतोड़ जवाब दे सकता था.

उनके पास हथियार भी थे. लेकिन, किसी भी जवान का कोई रिएक्शन नहीं दिखा. जो साबित करता है कि कश्मीर के भीतर CRPF के जवान कितने धैर्य के साथ काम करते हैं. CRPF ने अपने बयान में कहा है कि हाल ही में हुए उपचुनाव के दौरान का है.

CRPF के अनुसार उस समय जवान ईवीएम की सुरक्षा कर रहे थे और उनको ईवीएम को सेफ रखना काफी जरुरी था ना कि उस युवक को जवाब देना. CRPF ने अपने बयान में कहा कि वह वहां पर कमजोर नहीं है, बल्कि लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रही है.

https://www.youtube.com/watch?v=E-IwH9fOQ-g