कश्मीर में रुकी बारिश, घटा जलस्तर

Society

श्रीनगर: कश्मीर घाटी में बारिश बंद होने के बाद झेलम और इसकी सहायक नदियों का जलस्तर घटना शुरू हो गया। अधिकारियों ने बताया कि नदियों का जलस्तर कम होने से बाढ़ का खतरा कम हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के संगम में झेलम का जलस्तर रात करीब तीन बजे से कम होना शुरू हो गया।

हालांकि श्रीनगर के राम मुंशी बाग के जलस्तर में अभी भी मामूली बढ़ोतरी जारी है, लेकिन कुछेक घंटों में इसके कम होने के आसार है। अधिकारियों ने बताया कि रात करीब दो बजे संगम का जलस्तर सर्वाधिक 22।10 फुट पर था, लेकिन सुबह सात बजे तक यह घटकर 21।70 फुट पर आ गया। वैशव, रामबायरा और लिद्दर जैसी सहायक जलधाराओं में पिछले छह घंटे के दौरान उल्लेखनीय कमी आई है।

उल्लेखनीय है कि श्रीनगर के राम मुंशी बाग में झेलम नदी का जलस्तर ‘खतरे के निशान’ के पार पहुंच गया था। जिसके बाद अधिकारियों ने आपातकाल नियंत्रण कक्ष स्थापित किये थे। अभी तक पुंछ जिले में बाढ़ में फंसे 17 लोगों को बचाया गया है, जबकि राजौरी में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गयी है।