कश्मीर में PDP नेता की गोली मारकर हत्या

Society
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को पीडीपी के एक डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अब्दुल गनी डार पर कुछ आतंकियों ने फायरिंग की, जिसमें उनकी मौत हो गई. जख्मी हालत में उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. वह श्रीनगर पीडीपी नेताओं से मिलने जा रहे थे, जिस दौरान उनके वाहन पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी.
डार ने 2014 में पीडीपी ज्वाइन की थी. इससे पहले वो कांग्रेस में कई अहम पदों पर रहे. बता दें कि हाल ही में आतंकियों ने राजपोरा के कस्बायर इलाके में भी फायरिंग की थी. हमले में पीडीपी वर्कर बशीर अहमद डार की मौत हो गई थी. उनके भाई अल्ताफ घायल हो गए थे.
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से घाटी में लगातार तनाव के हालात हैं. हाल ही में हुए श्रीनगर उप-चुनाव में वोटिंग के दौरान 8 लोग मारे गए थे. हिंसा के चलते सिर्फ 7.14 फीसदी लोग वोट डाल पाए थे. अनंतनाग लोकसभा सीट पर उप-चुनाव को टालना पड़ा था.