कस्टम्स कमिशनर में निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

Career

कस्टम्स कमिशनर में नौकरी करने वाले युवाओं के लिए नौकरी निकली हैं, कस्टम्स कमिशनर के ऑफिस (प्री.) – एन.ई.आर शिलांग में 29 लॉन्च मैकेनिक, सुखानी, सीमैन और अन्य पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य उम्मीदवार 15 अगस्त 2017 तक आवेदन कर सकते हैं, शिलांग कस्टम्स भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते है।

कस्टम्स कमिशनर भर्ती-
पद – लॉन्च मैकेनिक/ सुखानी/ सीमैन व अन्य पद
स्थान – शिलांग (मेघालय).शिलांग कस्टम्स भर्ती,शिलांग कस्टम्स
अंतिम तिथि – 15 अगस्त 2017
कुल पद – 29 पद

पद का नाम –
1- लॉन्च मैकेनिक – 06 पद
2- सुखानी – 06 पद
3- सीमैन – 08 पद
4- ग्रीसर – 08 पद
5- ट्रेडस्मैन – 01 पद