हाल ही में श्रीदेवी की फ़िल्म ‘मॉम’ रिलीज़ हुई है। इस फ़िल्म के निर्माता उनके पति बोनी कपूर हैं। बहरहाल, फ़िल्म प्रमोशन में अपनी पूरी ताकत लगा देने के बाद जैसे अब श्रीदेवी रिलैक्स करना चाहती हैं और पूरे परिवार के साथ थोड़ा वक़्त गुज़ारना चाहती हैं।
इसलिए लगता है पूरी फ़ैमिली छुट्टी मनाने निकल पड़ी है। ताज़ा तस्वीरें बुधवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट से आयी हैं! हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर मॉम कुछ ज़्यादा असर नहीं छोड़ सकी है। फिर भी श्रीदेवी क्रिटिक्स से मिले रिस्पॉन्स से उत्साहित हैं। बहरहाल, इन तस्वीरों से साफ़ है परिवार ने फिलहाल एक ब्रेक लेने का मन बना लिया है।
जाह्नवी कपूर का अपना स्टाइल और टशन है। जहां जाती हैं, नज़र में रहती हैं। उनकी एक तस्वीर आती है और सोशल मीडिया में वाइरल हो जाती है। जाह्नवी हमेशा ख़बरों में रहती हैं और उनकी एक बड़ी फैन फॉलोविंग भी है। इस तस्वीर में जाह्नवी मॉम के साथ काफी हैप्पी नज़र आ रही हैं।