MCD चुनाव से ठीक पहले दिल्ली में कांग्रेस को एक और झटका लगा है. पार्टी की पूर्व MLA बरखा शुक्ला सिंह बीजेपी में शामिल हो गई हैं. उन्हें पार्टी के उपाध्यक्ष और दिल्ली मामलों के इंचार्ज श्याम जाजू ने पार्टी में शामिल किया. भाजपा ज्वाइन करने के बाद उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व भटक चुका है. बरखा सिंह के मुताबिक उन्हें कांग्रेस ने निकाला है और उसी के बाद उन्होंने पार्टी बदली है.
उनका कहना था कि कांग्रेस नीचता पर उतर आई है. इस मौके पर उन्होंने PM मोदी की भी तारीफ की. कांग्रेस ने उन्हें शुक्रवार को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निष्कासित कर दिया था. इससे एक दिन पहले गुरुवार को बरखा ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रमुख अजय माकन के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था.
बरखा ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति (DPCC) की महिला इकाई के पद से इस्तीफा देते हुए कहा था, “राहुल गांधी पार्टी का नेतृत्व करने के योग्य नहीं हैं.”