कान फेस्टिवल में पारो फिर दिखाएंगी देवदास

Entertainment

एेश्वर्या राय बच्चन कान फिल्म समारोह में एक आउटडोर सिनेमा कार्यक्रम के दौरान एक बार फिर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘‘देवदास’’ की स्क्रीनिंग के साथ अपने पुराने अनुभवों को ताजा करेंगी।

बतौर लॉरियल पेरिस ब्रांड एंबेसडर अभिनेत्री 19 और 20 मई को ब्रांड के पेरिस आेपन एयर सिनेमा कार्यक्रम के दौरान रेड कार्पेट पर चलेंगी। यह सिनेमा कार्यक्रम 17 से 22 मई तक चलेगा और इस दौरान सौंदर्य ब्रांड की एंबेसडर छह अभिनेत्रियों द्वारा व्यक्तिगत रूप से चुनी गई फिल्मों को यहां दिखाया जायेगा। इसके तहत 20 मई को ‘‘देवदास’’ दिखाई जायेगी।

एेश्वर्या ने एक बयान में कहा, ‘‘हम इस उत्सव में सिर्फ एक कलाकार के तौर पर ही नहीं बल्कि भारतीय सिनेमा के गौरवान्वित प्रतिनिधियों के तौर पर हिस्सा लेते हैं, एेसे में इस फिल्म का प्रदर्शन मेरे लिये काफी मायने रखता है। हमारी फिल्म का जिस तरह से स्वागत हुआ वह सच में अभिभूत करने वाला था और मैं इसे ताउम्र याद रखूंगी।’’ एेश्वर्या के अलावा दीपिका पादुकोण भी कान में रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखायेंगी।